Follow Us:

हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थानों में धूल फांक रही 60 अल्ट्रासाउंड मशीनें

|

हिमाचल प्रदेश में 60 ऐसे स्वास्थ्य संस्थान हैं जिनमें 60 अल्ट्रासाउंड मशीनें स्थापित हैं। लेकिन सोनोलॉजिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने के कारण ये मशीनें बन्द पड़ी हैं।

ये जवाब विधानसभा सदस्य डॉ. जनक राज की तरफ से विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल की तरफ से आया है।

लिखित जवाब में ये भी सामने आया है कि सोनोलॉजिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट की राज्य में भारी कमी है। जैसे ही सोनोलॉजिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध होंगे इन मशीनों को उपयोग में लाया जायेगा।