Categories: हिमाचल

स्वास्थ्य मंत्री ने किया नेहरू मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, बोले- यहां कमियां तो हैं…

<p>स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने आज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बहुत सी कमियां सामने आई। निरीक्षण के दौरान आयुषमान योजना के तहत मरीजों को दी जाने वाली मुक्त स्वास्थ्य सुविधाओं का एक मामला भी मंत्री के ध्यान में आया। एक मरीज के पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी उसे बाहर से दवाइयां मगवानी पड़ी। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए हॉस्पिटल प्रशासन को हिदायत दी की इस तरह मामले दोबारा सामने नहीं आने चाहिए। उन्होंने हॉस्पिटल प्रशाशन को आदेश दिया कि जो सरकार द्वारा योजनाएं लोगों को दी जा रही हैं उन लोगों को सही तरीके से उसका लाभ मिलना चाहिए।</p>

<p>चंबा मेडिकल कॉलेज में पिछले कई महीनों से डॉक्टर छोड़कर जा चुके हैं जिसकी वजह से यहां की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमराई हुई हैं। जब स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में पूछा गया तो उनका सबसे पहला जवाब यही था कि वह इस मेडिकल कॉलेज में कमियां देखने के लिए नहीं आए हैं। हॉस्पिटल को और किस तरह से बढ़िया तरीके से चलाया जाए यह देखने के लिए वह यहां आए हुए हैं।</p>

<p>मंत्री ने कहा कि मेरा मेडिकल कॉलेज का ही औचक निरीक्षण नहीं है वल्कि मैं पूरे हिमाचल प्रदेश में छोटे से छोटे स्वास्थ्य केंद्रों में भी बिना बताए इस तरह के निरीक्षण करने जाता हूं और यह मेरा रूटीन का निरीक्षण था। यहां कमी तो है लेकिन यहां बहुत कुछ बढ़िया भी हो रहा है और प्रदेश में इस मेडिकल कॉलेज को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए रेगुलर डॉक्टरों की मंजूरी कैबिनेट से मिल चुकी है और आने वाले समय में यहां पर और डॉक्टर तैनात किए जाएंगे।</p>

<p>मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ऐसे ही लोगों की जेब में पैसे नहीं डाल देती है। इन्हें वेतन क्यों नहीं मिल रहा है उसकी जानकारी ली जाएगी और किसी के भी हक को हम छीनना नहीं चाहते हैं और अगर किसी का हक है तो उन्हें दिया जाएगा। कॉलेज में टेंडर प्रक्रिया के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया विभाग का कार्य और कहीं किसी जगह&nbsp; नजर अंदाज किया जा रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।</p>

<p>मंत्री ने कहा कि बहुत से मामलों में यहां छानबीन की जा रही हैं और प्रदेश सरकार द्वारा उस छानबीन को अंतिम प्रक्रिया तक ले जाने के लिए फैसले भी किए हैं। चंबा अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगने के बाद भी उसे कार्य में नहीं लाया जा रहा है जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मशीन इंस्टॉल कर दी गई है और जल्दी डॉक्टर मुहैया करवाया जायेगा और लोगों को जल्द ही इसकी सुविधाएं दी जाएंगी।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

17 seconds ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

8 mins ago

खनन पर तीन तरह के शुल्‍क, निर्माण सामग्री होगी महंगी

ऑनलाइन शुल्क, ईवी शुल्क और मिल्क सेस लगाए गए रेत और बजरी की कीमतों में…

19 mins ago

खरगे से मिले सुक्खू, मस्जिद विवाद और स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी पर दी सफाई

  शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को दिल्ली में…

48 mins ago

संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण पर आज हो सकता है बड़ा फैसला

  मुख्‍य बिंदु  मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड ने अवैध निर्माण को सील और ध्वस्त…

1 hour ago

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  चंडीगढ़: हरियाणा में कल शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके…

6 hours ago