अभिनेता जितेंद्र के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई के लिए टल गई है। प्रदेश हाईकोर्ट में मशहूर अभिनेता जितेंद्र के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले को खारिज करने संबंधी मामले पर सुनवाई 4 जुलाई के लिए टल गई है।
कोर्ट ने इस मामले की आगामी जांच करने पर रोक लगाने के आदेश पारित किए। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने अभिनेता जितेंद्र की ओर से एफआईआर रद्द करने संबंधी याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार को याचिका का जवाब दायर करने के लिए 6 सप्ताह का समय दिया है।
(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार गत 16 फरवरी को महिला पुलिस थाना शिमला के समक्ष भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत प्रार्थी अभिनेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानिए पूरा मामला:
एफआईआर में प्रार्थी अभिनेता की चचेरी बहन ने 47 साल पहले की घटना को लेकर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। प्रार्थी ने हाईकोर्ट से इस प्राथमिकी को रद्द करने की गुहार लगाई है। प्रार्थी की ओर से दलील दी गई है कि यह प्राथमिकी उसे ब्लैकमेल करने के इरादे से दर्ज की गई है। कथित घटना के 47 वर्ष बाद दर्ज इस प्राथमिकी में देरी के कारणों का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।