Follow Us:

हिमाचल में 18 से 21 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी

desk |

हिमाचल में 18 से 21 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग शिमला ने मैदानी क्षेत्रों में बारिश तो ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 17 फरवरी से मौसम बदलने की संभावना है।
मौसम विभाग केंद्र शिमला के अनुसार उच्च पर्वतीय क्षेत्र के लाहौल-स्पीति सहित शिमला, कुल्लू, चंबा मंडी और कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 17 फरवरी से मौसम में बदलाव होगा।

तापमान की बात करें तो प्रदेश के कुछ इलाकों का तापमान माइनस से नीचे चला है।
18 फरवरी को होने वाली बर्फबारी के बाद प्रदेश एक बार फिर शीत लहर की चपेट में आ जाएगा।