कोरोना के बड़ते खतरे के बीच मौसम भी अभी राहत देने वाला नहीं है। मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में एक बार फिर से बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों के भीतर तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश और बर्फबारी होगी। इसके लिए विभाग ने 31 मार्च और 1 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिनभर बादल छाए रहे।