हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर, प्रदेश में 115 सड़कें बंद

हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में बीती रात से बारिश हो रही है। जिला कांगड़ा, शिमला और मंडी में रात को भारी बारिश हुई। इससे लैंडस्लाइड से 115 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है। शिमला को लोअर हिमाचल से जोड़ने वाला नेशनल हाइवे भी शिमला के चक्कर के पास सुबह अवरुद्ध हो गया था, जिसे करीब चार घंटे बाद बहाल किया जा सका।

ऐसे में तब तक सड़क किनारे दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई थी। उधर, शिमला को करसोग से जोड़ने वाला हाइवे भी सड़क पर मलबा आने के बाद बगशयाड़ में बंद हो गया। इसे भी अब बहाल कर दिया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना है। खासकर कल और परसों कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अब मानसून धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है। पांच जिलों शिमला, मंडी, सोलन, बिलासपुर और ऊना में पिछले 48 घंटों के दौरान अच्छी बारिश हुई है। इससे खासकर मंडी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में काफी तबाही मची है। मंगलवार रात को मंडी में हुई भारी बारिश के कारण पंडोह के पास मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे फिर खतरे की जद में आ गया है।

यहां एनएच 1 फीट नीचे धंस गया है। वहीं करीब 45 करोड़ की लागत से बना पुल भी धंस रहा है। कटौला कैंची के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण हाईवे को वन वे कर दिया गया है। सराज में एक कार और बाइक मलबे में दब गई और एक मकान को भी नुकसान पहुंचा है।

हालांकि अब तक मानसून कमजोर रहा है। प्रदेश में पूरे मानसून सीजन के दौरान एक जून से 3 जुलाई तक नॉर्मल से 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है। किन्नौर जिला में नॉर्मल से 63 प्रतिशत और शिमला में 24 प्रतिशत कम बरसात हुई है।

प्रदेश में बीते एक सप्ताह के दौरान यानी 26 जून से 3 जुलाई के बीच नॉर्मल से 12 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस दौरान मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला और ऊना जिला में नॉर्मल से ज्यादा बारिश हुई है। अन्य सभी जिलों में नॉर्मल से कम बादल बरसे हैं।

मंडी जिला में नॉर्मल से 56 प्रतिशत ज्यादा, शिमला में 54 प्रतिशत, हमीरपुर में 31% और ऊना व बिलासपुर में 15-15% ज्यादा बारिश हुई है, जबकि चंबा में 14% कम, कांगड़ा में 11%, किन्नौर में 56%, कुल्लू में 53%, लाहौल स्पीति में 92%, सिरमौर में 57% और सोलन में 25% कम बारिश हुई है।

Kritika

Recent Posts

सीएम 28000 नौकरियां देने की बात कहकर प्रदेश की जनता को सफेद झूठ परोस रहे हैं : बिंदल

धर्मशाला: देहरा विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा…

8 hours ago

मानसूनः डीसी ने अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने के दिए निर्देश

धर्मशाला, 06 जुलाई: कांगड़ा जिला में लगातार जारी बारिश को लेकर प्रशासन पूरी तरह से…

8 hours ago

पश्चिम बंगाल में महिलाओं से हिंसा के खिलाफ शिमला में महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा के विरोध में निर्मात्री ट्रस्ट ने…

8 hours ago

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मा जनता के सामने हुए भावुक

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डा पुष्पेन्द्र वर्मा की देर शाम को हुई फरनोहल…

8 hours ago

शिमला में धूमधाम से मनाया गया तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिवस

शिमला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 89वां जन्मदिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।…

8 hours ago

नगरोटा में 4 दिवसीय बाल मेले का होगा भव्य आयोजन: बाली

धर्मशाला, 06 जुलाई: नगरोटा में विकास पुरूष जीएस बाली की जयंती के उपलक्ष्य पर 24…

8 hours ago