Follow Us:

अटल टनल बंद, चंबा में 15.3 सेमी सबसे अधिक बर्फबारी

|

Himachal snowfall January 2025: हिमाचल प्रदेश में ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। राजधानी शिमला सहित कुफरी, नारकंडा और खड़ापत्थर में 1 से 1.5 इंच तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। लाहौल-स्पीति के सिस्सू और कोकसर में 2 इंच बर्फ जमने के कारण अटल टनल रोहतांग को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऊंचे क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर में शीतलहर के यलो अलर्ट के साथ घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में दृश्यता 50 मीटर तक सीमित हो सकती है।

मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन जनवरी में अब तक सामान्य से 85% कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 20 जनवरी तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव कम रहेगा, जबकि 21 जनवरी से इसके फिर से सक्रिय होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में बुधवार देर शाम से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि चंबा में सर्वाधिक 15.3 सेंटीमीटर और शिमला में 1.6 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम से भारी हिमपात और निचले इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई है।

श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव हुआ है, जिसका असर 16 जनवरी देर शाम तक रहेगा। इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में वृद्धि होगी। हालांकि, 21 जनवरी के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है, जिससे 23 जनवरी से हिमाचल में फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट और शीतलहर की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी है।