Follow Us:

हिमाचल के इन शहरों में चलेगी ‘हेली टैक्सी’, पर्यटन को लगेंगे पंख

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के पर्यटन स्थलों की सैर अब जल्द आसान होने वाली है। उड़ान-2 के माध्यम से प्रदेश के कई जिलों में जल्द हेली टैक्सी सेवा जल्द शुरू होने वाली है। हैली टैक्सी सेवाओं के संचालन के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मनीषा नंदा की अध्यक्षता में मंगलवार को शिमला के होटल होलीडे होम में बैठक हुई।

इसमें एयरवेज़ कंपनी पवन हंस लिमिटेड, स्काई वन एयरवेज, इंड जेट सहित प्रदेश होटल एसोसिएशन, प्रदेश टूअर एवं ट्रैवल्ज एसोसिएशन के सदस्य तथा जिला शिमला के विभिन्न होटलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में तीन हवाई अड्डों गगल, शिमला और भुंतर के माध्यम से उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। उड़ान-2 के माध्यम से शिमला के रामपुर-झाकड़ी, सोलन जिले के बद्दी, मंडी जिले के पंडोह, कुल्लू जिले के मनाली में आने वाले पर्यटकों तथा आमजन को सुविधा देने के लिए कार्य किया जा रहा है।

बैठक में उपस्थित सभी उन्होंने कहा कि विभिन्न एयर टैक्सी कंपनियों के सदस्यों ने सरकार के सहयोग से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों से वायु संपर्क को साकार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विभिन्न उड्डयन एयर टैक्सी कंपनियों को सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।