Follow Us:

अवैध कब्जों पर HC की कड़ी कार्रवाई, जुब्बल में 17 परिवारों को मकान खाली करने के नोटिस भी जारी

पी. चंद |

प्रदेश हाईकोर्ट ने वनभूमि पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट के आदेश के बाद जुब्बल में अवैध कब्जाधारियों के सेब के पेड़ काटे गए उनमें से 17 परिवारों को मकान खाली करने के नोटिस भी जारी कर  दिए गए हैं। हाल ही में जुब्बल तहसील में जिन 53 परिवारों के अवैध रूप से सरकारी भूमि पर उगाए गए पौधे को काटा गया है।

उनमें से 17 परिवारों को जिन्होंने सरकारी भूमि पर अपने मकान बनाए हुए हैं उन्हें खाली करने के नोटिस DFO रोहड़ू ने थमा दिए हैं।  इनमें से बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके पास अपना रहने को मकान नहीं रहेगा। जिसके बाद वह सड़क पर आ जायेंगे। लोगों का कहना हैं कि भूमि व सेब के पेड़ तो उजड़ गए हैं लेकिन, यदि  मकान भी उनसे छीन लिए गए तो वह कहां जाएंगे। यदि उनके मकान गिराए जाते हैं तो उन्हें मरना मंजूर है।