बिलासपुर में बनने वाले AIIMS मॉडल को देखने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग लुहणू मैदान के इंडोर स्टेडियम में पहुंच रहे हैं। लोगों सहित विद्यार्थियों का आना भी जारी है। शुक्रवार को भी पूरा इनडोर स्टेडियम विद्यार्थियों प्रशिक्षु नर्सों और लोगों से भरा रहा। बच्चों ने AIIMS के बनने से लेकर उसके कार्य करने की प्रक्रिया के बारे में जाना। इस मौके पर हेल्थ सर्विसेस कंसल्टेंसी कॉरपोरेशन (HSCC) के साइट इंजीनियर मॉडल देखने आने वाले लोगों को जानकारी देते हुए दिखाई दिए।
कोल वैली नर्सिंग स्कूल की प्रशिक्षु नर्सों ने एम्स का मॉडल देखकर इसकी जानकारी इंजीनियर से हासिल की। AIIMS को लेकर जो भी बातें उन्हें बताई गई वे उन्होंने बड़ी उत्सुकता से सुनी। 8 अक्टूबर तक यह मॉडल यहां पर इनडोर स्टेडियम में देखने के लिए रखा गया है, जहां पर वह सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक किसी भी समय आकर AIIMS के साइट और इससे संबंधित जानकारी ले सकते हैं। शहर के लोगों के अलावा आस-पास के गांव के लोग भी AIIMS के मॉडल को देखने पहुंच रहे हैं।