Follow Us:

हिम गंगा डेयरी कंपनी को नाबार्ड से मिली 2 लाख 31 हजार की ग्रांट

DESK |

नाबार्ड प्रायोजित और मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के सहयोग से किसान उत्पादक संगठन परियोजना के तहत हिम् गंगा डेयरी प्रोड्यूसर कंपनी, परसदा हवानी,सरकाघाट को नाबार्ड से 2 लाख 31 हजार की बीडीए ग्रांट प्राप्त हुई हैं।

यह जानकारी देते हुए मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति की परियोजना प्रभारी रीना शर्मा ने बताया कि इसके तहत कंपनी के द्वारा अपने बिजनेस को बढ़ाने हेतु विभिन्न उपकरण जैसे फ्रीज, डिफरेंजर, कॉन्टेनर आदि सामान खरीदे गए हैं। इस ग्रांट के मिलने के बाद स्थापित किए गए व्यवसाय की शुरूआत में कंपनी के निर्देशक कुसुमलता, मीना देवी,गीता देवी ,अंजलि, विद्या, ललिता पूनम एवं सीईओ हेमलता मौजूद रहे।

निर्देशक कुसुमलता ने बताया कि नाबार्ड से प्राप्त ग्रांट से लिए गए उपकरणों का इस्तेमाल विभिन्न डेयरी उत्पादो जैसे दूध, दही, पनीर, खोया आदि को रखने हेतू किया जायेगा जिसके माध्यम से कंपनी के बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही क्षेत्र में स्वरोजगार के साथ साथ महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी बढ़ौतरी होगी।