Follow Us:

हमीरपुर में अब प्रति मंजिल के बजाय भवन के क्षेत्रफल के हिसाब से वसूला जाएगा गृहकर

जसबीर कुमार |

हमीरपुर शहर में हाउस टैक्स के व्यवस्था में नगर परिषद हमीरपुर में बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया है. अब शहर में अब प्रति मंजिल के बजाय भवन के क्षेत्रफल (वर्गमीटर) के हिसाब से गृहकर वसूला जाएगा. नगर परिषद के हाउस टैक्स बसूलने के लिए नई योजना से डेढ करोड रूपये का हाउस टैक्स को दोगुना करने की योजना है. जिसके लिए कवायद शुरू हो गई है और हमीरपुर शहर के लोगों के सुझाव के बाद तय होगा.

फिलहाल इसके लिए नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से हमीरपुर शहर के लोगों से 30 दिन के भीतर आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गए हैं। बता दे कि हमीरपुर शहर के ग्यारह वार्डों में वर्तमान में 4500 गृह करदाता है और हर साल डेढ करोढ से ज्यादा हाउस टैक्स इक्टठा किया जाता है।

नगर परिषद हमीरपुर कार्यकारी अधिकारी अक्षित गुप्ता का कहना है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अब हाउस टैक्स के रेट वर्ग मीटर के हिसाब से तैयार किया जाएगा. 12 प्रतिशत का रेट तय किया गया है और इसके लिए अब हमीरपुर शहर के लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगे गए हैं. लोगों के सुझाव के बाद नगर परिषद हमीरपुर के आगामी हाउस में निर्णय लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से हाउस टैक्स व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी होगी. उन्होंने बताया कि यह प्रयास से किया जा रहा है. लोगों के ऊपर कर का अतिरिक्त बोझ ना पड़े. जीआईएस के माध्यम से घरों का सर्वे किया जाएगा, जिससे कमर्शियल भवन का सही अंदाजा नगर परिषद हमीरपुर को हो जाएगा और इससे नगर परिषद हमीरपुर की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी.