➤ हिमाचल में 31 मार्च 2026 को एक साथ 1600 शिक्षक होंगे सेवानिवृत्त
➤ स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जिलों से पदों का विस्तृत ब्योरा मांगा
➤ 5450 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी, जनवरी से खाली पद भरने की तैयारी
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 31 मार्च 2026 को लगभग 1600 शिक्षक एक साथ सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। सरकार ने हाल ही में यह निर्णय लिया है कि शिक्षकों को अब 31 मार्च को ही रिटायर किया जाएगा, जिसके चलते इस बार बड़ी संख्या में पद रिक्त होंगे।
इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी करते हुए सेवानिवृत्ति से रिक्त होने वाले पदों का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, 1600 शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने की सूचना मिल चुकी है और अंतिम आंकड़ा इस माह के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा।
विभाग जनवरी से इन रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा। इसी के साथ 5450 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पहले से चल रही है। शिक्षा निदेशक आशीष कोहली के अनुसार, प्रवक्ता (स्कूल न्यू) के 658 पद सीधी भर्ती से और 400 पद पदोन्नति से भरे जा रहे हैं।
प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा (स्कूल न्यू) के 112 पद, टीजीटी के 1318 पद, सीएंडवी श्रेणी के 737 शास्त्री, भाषा शिक्षकों के 31 पद, तथा JBT के पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया संचालित की जा रही है। बड़े पैमाने पर सेवानिवृत्ति और भर्ती के चलते हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे।



