Follow Us:

‘AAP’ उतरी OPS लागू करने के पक्ष में, प्रदेशभर में किया प्रदर्शन

बीरबल शर्मा |

आम आदमी पार्टी ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया.आम आदमी पार्टी ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे कर्मचारियों का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार से मांग की है कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाए.आम आदमी पार्टी ने मंडी में प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर क्रमिक हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से मिलकर उनकी मांगों का समर्थन किया.इस दौरान मंडी में शेरी मंच पर आप कार्यकर्ताओं ने ओपीएस बहाली की मांग करते हुए रैली भी निकाली.

ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर मंडी में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन गूंगी बहरी सरकार कर्मचारियों को मांगों को नहीं मान रही है.जयराम सरकार हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रही है.शेर सिंह ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार से मांग की है कि वह 7 दिन के अंदर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करे.अगर सरकार लागू नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी.

आम आदमी पार्टी ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू न करने को लेकर प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया.आप उपाध्यक्ष ने कहा के प्रदेश के विकास मे अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों के लिए कांग्रेस और भाजपा सरकारों ने कुछ नहीं किया.केंद्र और राज्य दोनों में पहले कांग्रेस की सरकार रही लेकिन कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं की.अभी भी केंद्र व राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार है लेकिन कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू नहीं कर रहे हैं.आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की गारंटी देते हुए कहा कि प्रदेश में आप की सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा.