Follow Us:

ADG दिलीप शर्मा का चंडीगढ़ में निधन

Dilip Sharma Demise: हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता (ADG) दिलीप शर्मा का मंगलवार शाम को चंडीगढ़ के पीजीआई में निधन हो गया। वे 49 वर्ष के थे और काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। बीती शाम उन्होंने अंतिम सांस ली, जिससे पूरे कानूनी और प्रशासनिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें एक प्रतिभाशाली अधिवक्ता बताया। उन्होंने कहा कि दिलीप शर्मा ने अपने कार्यकाल में न्यायपालिका और प्रशासन के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया।

बुधवार को शिमला में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, महाधिवक्ता अनूप रतन, बार काउंसिल के अध्यक्ष पीयूष वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।