जम्मू बस स्टैंड में हुए ग्रेनेड हमले के बाद हिमाचल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीआईडी की सूचना के बाद प्रदेश के सभी अंतरराजीय बस अड्डों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। गृह विभाग ने भी सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि सामरिक और राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न प्रतिष्ठानों और परियोजनाओं की सुरक्षा पुख्ता करें।
इसके साथ ही सभी सीमावर्ती जिलों चंबा, कांगड़ा, ऊना, सोलन, सिरमौर व लाहौल -स्पीति में खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने पाकिस्तान के साथ सरहद पर तनातनी के चलते एहतियातन सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी थी।
इसके साथ ही रेल लाइनों, बिजली प्रोजेक्ट, डैम, एयरपोर्ट, टनल, पावर ट्रांसमिशन लाइनें, दूरदर्शन एवं आल इंडिया रेडियो स्टेशनों, ऑयल स्टोरेज स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को हर छोटी-बड़ी सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों से साझा करने के निर्देश दिए हैं। सीमा के साथ लगते इलाकों और टोल पर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है।