Follow Us:

520 एएनओ में दूसरा स्थान—हिमाचल के डॉ. बन्याल की राष्ट्रीय उपलब्धि

➤ राष्ट्रीय रिफ्रेशर कोर्स में देशभर के 520 एएनओ में हिमाचल के डॉ. देविंदर सिंह बन्याल को समग्र द्वितीय स्थान
➤ नागपुर ओटीए में ड्रिल, फिटनेस, फायरिंग, फील्डक्राफ्ट सहित सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
➤ 4 हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन और प्रदेश के लिए गौरव का क्षण, एनसीसी में उच्च प्रशिक्षण स्तर का प्रमाण


हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का अवसर है। 4 हिमाचल प्रदेश बटालियन एनसीसी, हमीरपुर के एनसीसी अकादमिक नॉन-टीचिंग अधिकारी (एएनओ) डॉ. देविंदर सिंह बन्याल ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय देते हुए देशभर के 520 एएनओ में समग्र रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है।

डॉ. बन्याल, जो वर्तमान में जीएसएसएस नाल्टी में तैनात हैं, ने 06 नवंबर से 05 दिसंबर 2025 तक नागपुर स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए), कामटी में आयोजित रिफ्रेशर कोर्स में हिस्सा लिया। यह कोर्स 17 डायरेक्टरेट के एनसीसी अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें उन्होंने अपनी दक्षता से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ डायरेक्टरेट को यह उपलब्धि दिलवाई।

इस राष्ट्रीय कोर्स में जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी, उत्तर-पूर्व से गुजरात के कच्छ तक के कुल 520 एनसीसी अधिकारियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन परेड ड्रिल, शारीरिक फिटनेस, फायरिंग, फील्डक्राफ्ट, बैटलक्राफ्ट, मैप रीडिंग और सैद्धांतिक ज्ञान पर आधारित था। इन सभी क्षेत्रों में डॉ. बन्याल ने अपनी उत्कृष्ट क्षमता, कठोर परिश्रम और नैपुण्य का शानदार प्रदर्शन किया।

4 हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन के कमांडेंट कर्नल जे.पी. सिंह ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि डॉ. बन्याल ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है और वे युवा कैडेटों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह सफलता बटालियन के प्रशिक्षण मानदंडों की गुणवत्ता और डॉ. बन्याल के समर्पण का सशक्त प्रमाण है।

डॉ. देविंदर सिंह बन्याल की यह उपलब्धि न केवल हमीरपुर जिला बल्कि पूरे प्रदेश के एनसीसी परिवार के लिए गौरव और खुशी का विषय है। यह सफलता हिमाचल में एनसीसी के उच्च प्रशिक्षण स्तर और अधिकारियों की प्रतिभा का भी सशक्त उदाहरण है।