हिमकेयर योजना पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने, वाक आउट, सदन में गरमाई राजनीति

|

  • राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट
  • जयराम ठाकुर ने हिमकेयर योजना पर भ्रष्टाचार के आरोपों को विकृत मानसिकता करार दिया
  • मुख्यमंत्री सुक्खू का आरोप—भाजपा सरकार ने प्रदेश की आर्थिक संपदा को लूटा, हिमकेयर योजना में हुआ घोटाला

Himachal Assembly Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जवाब के दौरान सदन में जोरदार हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री के बयानों से असंतुष्ट विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह सरकार को NSUI की छात्र राजनीति की तरह चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बिना तथ्यों के बातें कर रहे हैं और केवल झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने हिमकेयर योजना में भ्रष्टाचार के आरोपों को विकृत मानसिकता का परिचायक बताया और कहा कि यह योजना आयुष्मान भारत की तर्ज पर बनी थी, जिससे प्रदेश के हजारों मरीजों को लाभ हुआ

उन्होंने प्रदेश की नौकरशाही और ट्रांसफर नीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि सरकार में अफसरशाही हावी है और ट्रांसफर एक धंधा बन गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल उठाने वालों पर सरकार दबाव बना रही है

मुख्यमंत्री सुक्खू ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच सालों में प्रदेश की आर्थिक संपदा को लूटा और अब जब उनकी सरकार उसमें सुधार कर रही है तो विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा

उन्होंने दावा किया कि हिमकेयर योजना में करोड़ों का घोटाला हुआ है और निजी अस्पतालों को फायदा पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए मुफ्त बिजली दी, जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने महिलाओं को बस किराए में छूट का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ साधन संपन्न महिलाएं खुद कह रही हैं कि उन्हें यह लाभ नहीं चाहिए

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सच्चाई सुनने की बजाय विपक्ष ने वॉकआउट करना सही समझा