➤ दिल्ली प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की मुलाकात
➤ संसदीय प्रणाली, विधायी कार्यों और अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन पर चर्चा
➤ हिमाचल विधानसभा की कार्य उत्पादकता लगभग 98 प्रतिशत रहने की जानकारी दी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर संसदीय प्रणाली, विधायी कार्यों, तथा भविष्य में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलनों और जोन स्तर के राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलनों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
विस अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया कि तपोवन धर्मशाला में आयोजित आठ बैठकों के साथ हिमाचल विधानसभा ने एक कैलेंडर वर्ष में निर्धारित 35 बैठकों का लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। तीनों सत्रों को मिलाकर सदन की कार्य उत्पादकता लगभग 98 प्रतिशत रही, जो एक सशक्त लोकतांत्रिक परंपरा का प्रमाण है।
उन्होंने बताया कि तपोवन में हुई बैठकों के दौरान 1699 स्कूली छात्र-छात्राओं ने दर्शक दीर्घा से सदन की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखा, जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा मिला। इसके अतिरिक्त लखनऊ में 18 से 25 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन और उसमें शामिल किए जाने वाले विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।



