मतदान पूरा होने के बाद अब सभी विधनसभा क्षेत्रों के लिए इस बार से अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां थ्री लेयर सिक्योरिटी में ईवीएम रखी जाएंगी. इस वेयर हाउस के स्ट्रांग रूम में डबल लॉक होगा. यहीं ईवीएम अब 25 दिन रहेंगी और आठ दिसंबर को मतगणना के दिन ही खुलेंगी. प्रदेश के वेयर हाउस में ट्रिप्पल लेयर सुरक्षा में रखी गई ईवीएम के दूसरे घेरे तक अब प्रत्याशी या फिर उनके प्रतिनिधि भी देख-रेख के लिए बैठाए जा सकेंगे.
प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों को दूसरे घेरे से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी. विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रदेश की ईवीएम वेयर हाउस में ट्रिप्पल लेयर सुरक्षा में रखी गई हैं. ईवीएम के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों सहित पुलिस जवानों का सख्त पहरा लगाया गया है. वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात किए गए सभी जवान हथियारों से लैस हैं. पहले घेरे में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. दूसरे घेरे में आईआरबीएन के जवानों नजर रखे हुए हैं. तीसरे घेरे की सुरक्षा में जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. ईवीएम की सुरक्षा को पहले घेरे में 2600 जवान तैनात किए गए हैं.
सुरक्षा को 26 कंपनियां तैनात…
ईवीएम के लिए प्रदेशभर में 68 वेयर हाउस बनाए गए हैं. वेयर हाउस में तीन लेयर की सुरक्षा तैनात की गई है. सुरक्षा में तैनात किए गए सभी जवान हथियार बंद हैं, जिसमें पहले घेरे में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. दूसरे घेरे में आईआरबीएन के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा वेयर हाउस के तीसरे घेरे की सुरक्षा में जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. आठ दिसंबर को मतगणना के दिन तक वेयर हाऊस में ट्रिप्पल लेयर की सुरक्षा रहेगी. प्रदेशभर में केंद्रीय सुरक्षा बल की 26 कंपनियां तैनात की गई हैं.