Follow Us:

बाल मेले में पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता, बेरोजगार संघर्ष यात्रा की हुई शुरुआत

|

पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली द्वारा बच्चों के नाम समर्पित नगरोटा बगवां में हो रहे बाल मेले में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव रघुवीर बाली सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं. वहीं मेले को लेकर स्थानिय जनता में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बेरोजगारों को जागरूक करने के लिए काग्रेस पार्टी जीएस बाली के नेतृत्व में रोजगार संघर्ष यात्रा का आयोजन कर रही है. जिसकी शुरूआत नगरोटा बगवां में आयोजित बाल मेले से हो गई. कांग्रेस धर्मशाला से युवा रोजगार संघर्ष यात्रा का आगाज करेगी. यह यात्रा पूरे प्रदेश में जाएगी और प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं के फार्म भरवाए जाएंगे , ताकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन युवाओं को कैसे रोजगार दिया जा सके.

वहीं, बाल में स्वास्थ्य शिविर के दौरान चिकित्सकों की जांच के पश्चात जरूरतमंद लोगों के मुफ्त आंखों के ऑपरेशन करवाने के पश्चात जरूरतमंद को एनके वितरित की जा रही है. वहीं कैंप में लोगों को दवाइयां भी मुफ्त मुहैया करवाई जा रही हैं. इस मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रदेश के साथ-साथ बाहरी राज्यों के विषय विशेषज्ञ डाक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही धार्मिक संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ साथ भजन सम्राट अनूप जलोटा और हंसराज रघुवंशी अपने भजनों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देते हुए जीएस बाली को श्रृद्धाजंलि देगें.