Follow Us:

ब्रेकिंग: हिमाचल में भी उग्र हुए दलित प्रदर्शनकारी, सड़क पर बिखेरीं सब्जियां

पी. चंद |

भारत बंद को लेकर देश में जारी उग्र आंदोलन ने दोपहर बाद हिमाचल में भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। शिमला में दलित समुदाय के लोगों ने सब्जी मंडी में दुकानें खुलीं देख खूब हुंडदंग मचाया और दुकानदारों की सब्जियों को सड़क पर बिखेर दिया। यहां तक कि समुदाय के लोगों की दुकानदारों से हाथापाई की भी ख़बर है और जबरदस्ती दुकानें भी बंद करवाई गईं।

दुकानदारों को कहना है कि दलित समुदायों के लोगों ने एक्ट के विरोध में उनकी दुकान की सब्जियां और फल फेंक दिये। आंदोलन को लेकर सरकार की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई थी, जिसके चलते वे अपनी दुकानें बंद रख़ते।

वहीं, पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा और उन्होंने प्रदर्शनकारी को ये सब करने से रोका। इस संदर्भ में पुलिसवालों ने 3 प्रदर्शनकारियों को ग़िरफ्तार भी किया है। इसी विरोध में दलित समुदाय ने चक्का जाम कर मामले को तूल दिया और प्रदर्शनकारियों को छोड़ने की मांग की। पुलिस बल ने सिचुएश्न को देखते हुए प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया है। आगे की अपडेट के लिए बने रहें…