Follow Us:

हिमाचल में बढ़ते कोहरे की वजह से भुंतर-चंडीगढ़ हवाई सेवा बंद

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल  प्रदेश में लगातार बदलते मौसम के मिजाज ने अब कई कार्यों पर रोक लगा दी है। बारिश ना होने के कारण बढ़ रहा कोहरा जहां रोडों पर गाड़ियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है तो वहीं अब विमान कंपनियों ने भी कोहरे को देखते हुए अपनी हवाई सेवाएं हिमाचल में बंद कर दी है।

दरअसल, कोहरे और बारिश को देखते हुए एयर इंडिया ने 2 दिसंबर से 27 जनवरी 2018 तक भुंतर टू चंडीगढ़ के बीच हवाई सेवाएं बंद कर दी हैं। लिहाजा, दिल्ली टू भुंतर सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और ये सेवा सुचारु रहेगी। एक दैनिक की माने तो,  एयर इंडिया के स्टेशन प्रभारी दिनेश भारद्वाज भुंतर का कहना है कि कोहरे की वजह से एक दिन में दो उड़ानें संभव नहीं हैं जिसके चलते एक सेवा को बंद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि अभी अक्टूबर महिने में ही भुंतर टू चंडीगढ़ हवाई सेवा का शुभांरभ केंद्रीय उड्डयन मंत्री जयंत और जगत प्रकाश नड्डा ने किया था। 5 अक्टूबर को शुभारंभ के बाद 13 तक उड़ाने नियमित रूप से शुरू हुई थीं।