पूर्व सांसद एवं वर्तमान कांग्रेस नेता सुरेश चंदेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सुरेश ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को भेज दिया है. सुरेश चंदेल आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज से मुलाकात की.
सुरेश चंदेल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे. सुरेश चंदेल ने कहा कि वह कांग्रेस की कार्यशैली से खुश नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन देह और आत्मा भाजपा में ही थी. बता दें 22 अप्रैल 2019 को पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. अब फिर से वापस भाजपा में शामिल होने जा रहे है.