➤ भाजपा विधायक आशीष शर्मा के खिलाफ अवैध खनन व रॉयल्टी चोरी मामले में एफआईआर दर्ज
➤ 45,752 MT अवैध खनन के आरोप, सरकार को 36.60 लाख रुपये राजस्व नुकसान का दावा
➤ स्टोन क्रशर की जांच में गंभीर अनियमितताएं, W फॉर्म के दुरुपयोग का खुलासा
हमीरपुर जिले के सुजानपुर क्षेत्र में अवैध खनन और रॉयल्टी चोरी के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने भाजपा विधायक आशीष शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई महादेवी स्टोन क्रशर पर की गई जांच के आधार पर हुई, जिसमें बड़े पैमाने पर खनन अनियमितताओं का खुलासा किया गया।
9 सितंबर को मिली गोपनीय सूचना के बाद क्रशर की विस्तृत जांच की गई। इसमें लीज डीड, रॉयल्टी रसीदें, बिजली खपत रिकॉर्ड, और W एवं X फॉर्म रजिस्टर की जांच में कई गंभीर गड़बड़ियां सामने आईं। पुलिस के अनुसार, फर्म ने W फॉर्म का दुरुपयोग कर आंतरिक परिवहन के बजाय बाहरी बिक्री के लिए उपयोग किया, जिसके चलते 28,180 MT खनिज की अवैध निकासी और ट्रांसपोर्टेशन हुआ।
इसके अलावा अगस्त–दिसंबर 2022 के दौरान बिना रॉयल्टी भुगतान के 17,572 MT खनिज का उत्पादन किया गया। कुल मिलाकर 45,752 MT अवैध खनन का आरोप लगाया गया है, जिससे सरकार को लगभग 36.60 लाख रुपये का राजस्व नुकसान हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की शिकायत के आधार पर सुजानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक बलवीर ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे भी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।



