Follow Us:

हिमाचल के 300 ब्लैक स्पॉट पर लगेंगे नाइट विज़न कैमरे

समाचार फर्स्ट डेस्क |

परिवहन मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश में हो रही घटनाओं को रोकने और बदमाशों पर कड़ी नजर रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। नूरपुर दौरे पर बाली ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के बॉर्डर एरिया वह अन्य ब्लैक स्पॉट्स पर नाइट विज़न कैमरे लगाए जाएंगे। प्रदेश में ऐसी सुविधाओं के होते हर एक घटना पर नजर बनी रहेगी और पुलिस को अपराधियों पर नकेल कसने में आसानी रहेगी।

जानकारी के मुताबिक, बाली ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 300 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा पंजाब सीमा जैसे बॉर्डर इलाकों में भी कैमरे की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही बाली ने एसपी कांगड़ा को आदेश जारी किए हैं कि कानून को तोड़ने वाले किसी भी सख्श की माफ नहीं किया जाए।