हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड देगा 600 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति, आवेदन 28 फरवरी तक

|

 

Himachal board scholarship 600 students: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च 2024 में 600 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने जा रहा है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी, और अभ्यर्थी अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इस योजना के तहत साइंस संकाय के 100, आर्ट्स और कॉमर्स के 100 और दसवीं कक्षा के 400 मेधावियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

बोर्ड हर वर्ष बोर्ड कक्षाओं के मेधावी बच्चों को सम्मानित करता है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की सूची, सहमति पत्र और बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। आवेदन करने वाले छात्रों को अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से सत्यापित करवाकर आवेदन बोर्ड कार्यालय में अंतिम तिथि से 10 दिन पहले भेजना होगा।

बोर्ड ने इस बार करीब 3000 मेधावी छात्रों को शार्टलिस्ट किया है, जिनमें 10वीं कक्षा में 99.86 से 94.86 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 2018 छात्र, साइंस संकाय से 98.80 से 92.80 फीसदी अंक हासिल करने वाले 531 और आर्ट्स व कॉमर्स संकाय से 98.00 से 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 528 छात्र शामिल हैं।