Mustard Oil Price Hike: खाद्य आपूर्ति विभाग के डिपुओं में तीन महीने बाद उपभोक्ताओं को खाद्य तेल मिलना शुरू होगा। विभाग को अब सरसों तेल की आपूर्ति प्राप्त हो चुकी है, लेकिन बढ़ी हुई कीमतों के साथ। बीपीएल उपभोक्ताओं को तेल अब ₹146 प्रति लीटर मिलेगा, जिसमें ₹23 की वृद्धि हुई है, जबकि एपीएल उपभोक्ताओं को ₹153 प्रति लीटर तेल मिलेगा, जो ₹24 महंगा हुआ है।
तीन महीने से नहीं मिल रहा था तेल
पिछले तीन महीनों से टेंडर न होने के कारण डिपुओं में खाद्य तेल की आपूर्ति ठप थी, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब आपूर्ति आदेश विभाग को मिल चुका है और इस सप्ताह से राशन डिपुओं में तेल उपलब्ध होगा। जिला खाद्य नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि सप्लाई बैकलॉग से की जा रही है और उपभोक्ताओं को शीघ्र ही तेल मिलना शुरू हो जाएगा।
ई-केवाईसी पूरी करने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा बैकलॉग राशन
जिला में ई-केवाईसी पूरी न होने के कारण 1.20 लाख उपभोक्ताओं को ब्लॉक किया गया था, जिनमें से अब तक 20,000 उपभोक्ताओं ने अपनी ई-केवाईसी पूरी कर ली है। इन उपभोक्ताओं को बैकलॉग से उनका राशन कोटा दिया जाएगा।
खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर
सरसों तेल की बढ़ी हुई कीमतों से राशन उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण सरकारी टेंडर में देरी हुई और अब उपभोक्ताओं को महंगा तेल खरीदना होगा।



