हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार की मैरिट लिस्ट में कुल्लू के लगवैली के एक छात्र अभिषेक ने 8वां स्थान हासिल कर वैली का नाम रोशन कर दिया है। लगवैली के इतिहास में यह पहली मर्तबा हुआ है, जब एक किसान के बेटे ने सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए 97.57 फीसदी अंक हासिल कर 8वां स्थान छटका है।
हैरानी की बात तो ये भी है कि 8वां स्थान हासिल करने वाले अभिषेक ने मैथ्स़ में पूरे अंक हासिल किए हैं, जबकि सरकारी स्कूल में मैथ्स को कोई स्थाई टीचर तक नहीं है। मैटरनिटी लीव होने चलते शिक्षिका काफी समय से छुट्टी पर है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन कमेटी ने अस्थाई शिक्षक रत्न ठाकुर की नियुक्ति की है, ताकि पढ़ाई में बाधा न आए।
यही नहीं, अभिषेक हर रोज़ 3 किलोमीटर पैदल चल कर स्कूल जाया-आया करता था। उसके पिता प्रताप चंद एक साधारण किसान हैं औऱ माता शीला देवी गृहिणी। टंडारी गांव के रहने वाले अभिषेक का कहना है कि वे मैथ्स का टीचर बनना चाहता है।