Water crisis in Theog: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 10वां दिन है। सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, जिसमें सबसे पहला सवाल ठियोग विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाई जा रही कुर्पण खड्ड पेयजल योजना को लेकर उठाया जाएगा। यह योजना बीते वर्ष 31 जुलाई को बादल फटने के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे नारकंडा से लेकर फागू तक के लोगों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे पर सदन में गहन चर्चा होने की संभावना है।
धारा 118 के तहत बाहरी लोगों को जमीन देने का मामला गरमाएगा सदन
हिमाचल प्रदेश में धारा 118 के तहत बाहरी लोगों को जमीन खरीदने की अनुमति का मामला एक बार फिर विधानसभा में गूंजेगा। पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर ने इस मुद्दे को लेकर प्रश्न उठाया है। प्रदेश में बाहरी लोगों को जमीन खरीदने की अनुमति का मामला पहले भी कई बार राजनीतिक विवाद का कारण बन चुका है। इस पर सदन में गर्मागर्म बहस होने की संभावना है, क्योंकि यह विषय प्रदेश की राजनीतिक और आर्थिक संरचना से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है।
कटौती प्रस्ताव पर होगी चर्चा
प्रश्नकाल के बाद वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट अनुमानों की अनुदान मांगों को प्रस्तुत किया जाएगा, जिन पर चर्चा के बाद उन्हें पारित किया जाएगा। इसके बाद कटौती प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा होगी। कटौती प्रस्तावों को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच गहन मंथन देखने को मिल सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में चल रही कार्यवाही में सरकार के नीतिगत फैसलों को लेकर विपक्षी दलों के कड़े सवालों का सामना करना पड़ सकता है। इस सत्र में पेयजल संकट, भूमि अधिग्रहण, और बजट आवंटन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बहस होने की उम्मीद है।