➤ 30 दिसंबर को राज्य सचिवालय में कैबिनेट की अहम बैठक
➤ स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों में खाली पदों पर निर्णय संभव
➤ कर्मचारियों और पेंशनरों से जुड़ी घोषणाओं की उम्मीद
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 30 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय शिमला में होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। वर्ष के अंत में होने जा रही इस बैठक को कई अहम नीतिगत निर्णयों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य विभागों में लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने को लेकर ठोस निर्णय लिए जा सकते हैं। सरकार इन विभागों में मानव संसाधन की कमी को दूर करने की दिशा में कदम उठाने पर विचार कर रही है, ताकि आम जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
बैठक में नए वर्ष 2026 से लागू की जाने वाली योजनाओं पर भी चर्चा होने की संभावना है। सरकार सामाजिक कल्याण, विकास कार्यों और जनहित से जुड़े प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगा सकती है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति और राजस्व से जुड़े विषय भी एजेंडे में शामिल रह सकते हैं।
कर्मचारियों और पेंशनरों की नजर भी इस बैठक पर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों से संबंधित कुछ अहम घोषणाएं कैबिनेट बैठक के दौरान हो सकती हैं, जिससे लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
वर्ष के समापन से पहले होने जा रही यह कैबिनेट बैठक सरकार की आगामी रणनीति और नीतिगत दिशा को तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है।



