➤ स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों और नर्सों की भर्तियों पर बड़ा फैसला संभव
➤ 228 स्कूलों में CBSE पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव कैबिनेट में चर्चा के लिए
➤ आपदा राहत और बजट घोषणाओं पर भी होगी अहम चर्चा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह 11 बजे प्रदेश सचिवालय में महत्वपूर्ण कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय होने की संभावना है, जिनमें सबसे बड़ा विषय स्वास्थ्य विभाग में भर्तियों का है।
फाइनेंस डिपार्टमेंट से मंजूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों के 200 पद और नर्सों के 400 पद भरने का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा है। उम्मीद की जा रही है कि चर्चा के बाद इस पर अंतिम मंजूरी मिल सकती है।
इसी के साथ कैबिनेट में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा बड़ा मुद्दा भी रखा जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त 228 स्कूलों में सीबीएसई (CBSE) पाठ्यक्रम शुरू करने को लेकर प्रस्ताव कैबिनेट के एजेंडे में है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने पहले ही इसकी घोषणा की थी, लेकिन शिक्षा बोर्ड धर्मशाला इसका विरोध कर रहा है। ऐसे में आज होने वाली बैठक इस फैसले पर निर्णायक मोड़ ला सकती है।
बैठक में प्रदेश को हाल ही में झेलनी पड़ी प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान और उसके राहत एवं बचाव कार्यों पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में की गई घोषणाओं को भी एजेंडे में शामिल किया गया है, जिन पर विभागवार समीक्षा की जाएगी।
कुल मिलाकर, आज की कैबिनेट बैठक से स्वास्थ्य, शिक्षा और आपदा प्रबंधन से जुड़े कई बड़े फैसले निकल सकते हैं जो प्रदेश की दिशा तय करेंगे।



