Himachal Sports Victory: हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा के मुलाना में आयोजित 15वीं पैसापालो नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में हिमाचल की टीम ने पंजाब को हराकर जीत दर्ज की। इस महत्वपूर्ण जीत में कप्तान प्रकाश ठाकुर की भूमिका अहम रही।
जानकारी के अनुसार, यह प्रतियोगिता 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चली, जिसमें दो ग्रुप बनाए गए थे – ग्रुप ए और ग्रुप बी। हिमाचल प्रदेश की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जम्मू के खिलाफ जीत से की, जहां उन्होंने दो अंकों से मुकाबला जीता। इसके बाद महाराष्ट्र को तीन अंकों से हराया। तीसरा मुकाबला पंजाब के साथ हुआ, जो टाई रहा। सेमीफाइनल में हिमाचल ने हरियाणा को एक अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में पंजाब ने हिमाचल को दो अंकों से हराया, लेकिन बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हिमाचल को चैंपियन घोषित किया गया।
कप्तान प्रकाश ठाकुर ने जीत के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “हिमाचल के खिलाड़ी हर खेल में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। कबड्डी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल जैसे खेलों में भी प्रदेश के खिलाड़ी आगे हैं। अब पैसापालो चैंपियनशिप का खिताब भी हिमाचल के नाम हो गया है, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है।”