मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज ऊना जिले के अन्दरोली में गोबिंद सागर झील में पंजाब के सात युवकों के डूबने से हुई मौत की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
बता दें कि पंजाब के मोहाली से कुल 11 लोग ऊना के कोलका गांव के पास बाबा गरीब नाथ मंदिर में आए थे, उसके बाद ये सभी झील में नहाने के लिए उतरे थे. इनमें से 7 युवक झील के गहरे पानी में डूब गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीबीएमबी के गोताखोरों को बुलाया.
गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद सातों शवों को निकाल लिया. डीएसपी कुलविंदर सिंह के मुताबिक सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भिजवा दिया गया है.