Himachal College Teacher Awards: हिमाचल प्रदेश के कॉलेज शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने विशेष गाइडलाइन जारी कर दी है। इस गाइडलाइन के तहत हर वर्ष दो प्रधानाचार्य और पांच शिक्षकों को “कालेज शिक्षक अवार्ड” दिया जाएगा। अवार्ड चयन प्रक्रिया के लिए प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग और फाइनल सिलेक्शन के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं।
चयन प्रक्रिया: फाइनल सिलेक्शन कमेटी की अध्यक्षता शिक्षा सचिव करेंगे, जबकि इसमें उच्च शिक्षा निदेशक और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् सदस्य होंगे। प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग कमेटी में उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक अध्यक्ष होंगे, जिनके साथ ओएसडी कॉलेज और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् सदस्य होंगे। स्पॉट इवैल्यूएशन निदेशालय द्वारा नामांकित व्यक्ति करेगा।
योग्यता और अंक प्रणाली: अवार्ड के लिए प्रधानाचार्य को एक वर्ष और शिक्षक को पांच वर्षों का नियमित कार्यकाल पूरा करना अनिवार्य होगा। दोनों की एसीआर (Annual Confidential Report) में “वेरी गुड” रिमार्क्स होना चाहिए। अवार्ड के लिए स्वयं आवेदन कर सकते हैं, या प्रिंसिपल, छात्र, पीटीए सदस्य, या कोई अन्य सामाजिक व्यक्ति उन्हें नामांकित कर सकता है। हालांकि, जिन पर विभागीय जांच या आपराधिक केस चल रहा होगा, वे पात्र नहीं होंगे।
शिक्षकों के लिए प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग में 75 अंक और फाइनल सिलेक्शन में 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। स्क्रीनिंग में एकेडमिक एफिशिएंसी (55 अंक), आउटरीच एक्टिविटी (10 अंक), और रिसर्च एंड इनोवेशन (10 अंक) शामिल हैं। फाइनल सिलेक्शन में स्क्रीनिंग के 75 अंक, स्पॉट इवैल्यूएशन के 15 अंक, और इंटरव्यू के 10 अंक होंगे।
प्रधानाचार्यों के लिए स्क्रीनिंग में विजन, डिसीजन मेकिंग, लीडरशिप (20 अंक), एकेडमिक और इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट (20 अंक), फैकल्टी और स्टूडेंट डिवेलपमेंट (20 अंक), और एडमिनिस्ट्रेटिव व फाइनेंशियल मैनेजमेंट (15 अंक) के लिए कुल 75 अंक हैं। फाइनल सिलेक्शन में 75 अंक, स्पॉट इवैल्यूएशन के 15 अंक और इंटरव्यू के 10 अंक शामिल होंगे।
इस नई व्यवस्था से शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को उनके योगदान के लिए पहचान और सम्मान मिलने की उम्मीद है।