Follow Us:

20 से 23 सितंबर तक शिमला में होगी 34वीं अखिल भारतीय डाक कबड्डी प्रतियोगिता

पी. चंद |

खेल को बढ़ावा देने और कर्मचारियों को तनाव से मुक्त रखने के लिए डाक विभाग 13 किस्म की खेल प्रतियोगिताएं करवाता है जिनमें से कबड्डी भी एक है. इस बार 34वीं अखिल भारतीय डाक कब्बडी प्रतियोगिता 2022-23 के आयोजन का जिम्मा हिमाचल डार्क सर्कल को मिला है.प्रतियोगिता के आयोजन 20 से 23 सितंबर तक शिमला के चौड़ा मैदान स्थित कोटशेरा कॉलेज के मैदान में होगा.

प्रतियोगिता को लेकर शिमला में जानकारी देते हुए चीफ पोस्टमास्टर जनरल वंदिता कॉल ने बताया कि देश भर से 15 टीमें कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.हिमाचल डाक सर्किल पहले बार कब्बडी प्रतियोगिता करवा रहा है.20 सितंबर से शुरु होने वाली प्रतियोगता का मनीष कुमार महानिदेशक राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवम लेखा अकादमी शुभारंभ करेगें जबकि कब्बड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होगें.

खेल गतिविधियों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, डाक टिकट प्रदर्शनी, डाक टिकट विमोचन और विशेष आवरण विमोचन का कार्यक्रम भी करता है.इसके अलावा 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस पर 1 सप्ताह उत्सव मनाने का कार्यक्रम भी रखा गया है.