हिमाचल

‘हिमाचल विरोधी भाजपा’ का संदेश लेकर मैदान में उतारेगी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस की अहम बैठक राजीव भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की. बैठक में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कैबिनेट के अन्य सहयोगी भी शामिल हुए. हिमाचल कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हिमाचल विरोधी भाजपा का संदेश लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी.
बैठक के बाद हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेहद अहम हैं. इस बैठक में विस्तृत चर्चा हुई है. जल्द ही प्रत्याशियों के नाम घोषित होंगे, ताकि जल्द से जल्द मैदान में उतरा जा सके. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा देश भर में झूठ फैलाने का काम कर रही है.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि आपदा में राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया. केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश का सहयोग नहीं किया. आपदा के दौरान राज्य सरकार ने प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम किया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले हर खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किया गया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ. इसके अलावा बेरोजगारी और महंगाई के बारे में भी भाजपा बात नहीं की.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल विरोधी है. केंद्र सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश के विकास की राह में रोड़े अटकाने करने का काम कर रही है. प्रदेश ने जब वाटर सेस लगाया, तो इसमें कोर्ट जाकर स्टे का काम किया गया, जबकि पहले भी जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में इसी तरीके का सेस लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बीबीएमबी का 4 हजार 300 करोड़ रुपए का एरियर भी राज्य को नहीं दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल में सरकार ने बेहतरीन काम किया है. इसी काम को लेकर जनता के बीच कांग्रेस पार्टी जाएगी. उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस का हाथ’ ही कांग्रेस का प्रत्याशी होगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि न तो कोई कैबिनेट मंत्री नाराज है और न ही विधायक.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी भारतीय जनता पार्टी को हिमाचल विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन में तालमेल हो, इसके लिए बेहतरीन चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी को चारों खाने चित्त करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार एंटी हिमाचल स्टांस अपने हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है. पहले की तरह जीत का दस्तूर प्रदेश में बरकरार रहेगा. मुकेश अग्निहोत्री ने भगवान राम की कसम खाते हुए कहा कि वह हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

Kritika

Recent Posts

हिमाचल में बनी शूगर, बीपी, बुखार, र्दद निवारक समेत 20 दवाएं फेल, दो निकली नकली

  सीडीएससीओ ने अगस्‍त माह का ड्रग अर्ल्‍ट जारी कर दिया Solan: केद्रीय औषधि मानक…

46 mins ago

अक्‍तूबर से महगाई का करंट:300 यूनिट से अधिक खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्‍ताओं को 6.25/यूनिट लेगगा टैरिफ

  Shimla: बिजली बेचकर देश के दूसरे राज्यों को रोशन करने वाले ऊर्जा राज्य हिमाचल…

1 hour ago

अमेरिका रवाना हुए मोदी, वैश्विक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

  New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना हो गए हैं।…

2 hours ago

राशिफल: कैसा रहेगा आज का दिन?

आज का राशिफल 21 अप्रैल 2024 , शनिवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू,…

2 hours ago

बिझडी बाजार में कार और स्कूटी में टक्‍कर, मचा बवाल

  Hamirpur: उपमंडल बड़सर के बिझडी बाजार में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन…

16 hours ago

Kangana Ranaut: सत्ता पाने के लिए देश के विभाजन से भी नहीं हिचकिचाते राहुल गांधी

  Mandi:खड्गे और जेपी नड्डा की पत्रवार के बीच मंडी से भाजपा सांसद और एक्‍ट्रेस…

16 hours ago