➤ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चयन के लिए हाईकमान ने दिल्ली में 6 नेताओं को बुलाया
➤ राहुल गांधी ने सभी संभावित उम्मीदवारों से की वन-टू-वन मुलाकात, आशीष बुटेल का नाम भी शामिल
➤ ‘एक व्यक्ति, एक पद’ सिद्धांत लागू करने पर जोर, मंत्री पद वाले दावेदारों पर दुविधा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर दिल्ली में हाईकमान का मंथन तेज हो गया है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, विशेषकर राहुल गांधी, ने राज्य कांग्रेस के 6 प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाकर उनसे वन-टू-वन मुलाकात की है। यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हाईकमान जल्द से जल्द नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाकर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना चाहता है।
जिन छह संभावित चेहरों को दिल्ली बुलाया गया है, उनमें रोहित ठाकुर, कुलदीप राठौर, विनय कुमार, सुरेश कुमार, विनोद सुल्तानपुरी, और पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल का नाम शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने सभी नेताओं से संगठन को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की है।
इस बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के सिद्धांत को लागू करने का है। खबरों के अनुसार, हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी कैबिनेट मंत्री या विधानसभा पदाधिकारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है, तो उन्हें अपने मौजूदा पद से इस्तीफा देना होगा। इस नियम से उन नामों पर दुविधा की स्थिति बन गई है, जो वर्तमान में मंत्री या विधानसभा उपाध्यक्ष (विनय कुमार) के पद पर हैं।
आशीष बुटेल का नाम भी अब इस रेस में प्रमुखता से सामने आया है। वह एक युवा और अनुभवी नेता हैं, जिनका संगठनात्मक अनुभव उन्हें अन्य दावेदारों के बीच मजबूत स्थिति प्रदान कर सकता है। वहीं, पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर और विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
हाईकमान का फोकस ऐसे अध्यक्ष के चयन पर है जो संगठन को एकजुट कर सके और आगामी चुनावों के लिए पार्टी को तैयार कर सके। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी इस चयन प्रक्रिया में अपनी राय दे चुके हैं। राहुल गांधी की यह वन-टू-वन मुलाकात इस बात का संकेत है कि अंतिम फैसला जल्द ही लिया जाएगा और कांग्रेस जल्द ही नए अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है।



