AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कल हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां में एक रैली को संबोधित करेंगी. नगरोटा बगवां से कांग्रेस प्रत्याशी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव आरएस बाली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रियंका गांधी जी श्री विकासपुरुष जीएस बाली जी की कर्मभूमि- नगरोटा बगवां का दौरा करेंगी. उनका यह दौरा विकासपुरुष श्री जीएस बालीजी के विकास कार्यों को श्रद्धांजलि है.
आरएस बाली ने आगे कहा कि नगरोटा बगवां देश का एकमात्र ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र है जहां एक ही निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटीआई, फार्मेसी और तकनीकी कॉलेज मौजूद हैं. जीएस बालीजी ने विधायक और विभिन्न मंत्रालयों के मंत्रियों के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान निर्वाचन क्षेत्र और राज्य में विकास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
प्रियंका गांधी का कांगड़ा जिले का यह पहला दौरा होगा. वह नगरोटा बगवां के गांधी मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगी. कांग्रेस ने वादा किया है कि सरकार बनते ही वह पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस को बहाल करेगी. अग्निवीर और बेरोजगारी भी युवाओं के लिए महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर कांग्रेस भरोसा कर रही है. कांग्रेस ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर वह 5 लाख रोजगार और 680 करोड़ स्टार्टअप फंड देगी.