Follow Us:

हिमाचल: तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, गुरुवार को 422 लोग पाए गए संक्रमित

प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ना शुरू हो गये हैं. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 422 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 191 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. सबसे अधिक कोरोना के नए मामले जिला कांगड़ा में सामने आए हैं.

डेस्क |

प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ना शुरू हो गये हैं. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 422 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 191 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. सबसे अधिक कोरोना के नए मामले जिला कांगड़ा में सामने आए हैं. यहां 124 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा बिलासपुर से 20, चंबा 67, हमीरपुर 26, किन्नौर 5, कुल्लू 22, लाहौल-स्पीति 1, मंडी 36, शिमला 69, सिरमौर 28, सोलन 14 और ऊना से 10 नए मामले सामने आए हैं.

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 288915 हो गया है. इसमें से 1810 मामले एक्टिव हैं. प्रदेश में अब तक 282960 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं. जबकि 4126 लोगों की कोरोना से दुखद मौत हो चुकी है. बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 3731 सैंपल जांच के लिए लगाए गए थे. इसमें से 3306 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 419 पॉजिटिव आए हैं.

उधर, देश प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने फ्री में लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज देने का फैसला लिया है. आज यानी 15 जुलाई से लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू हो जाएगी और ये अभियान अगले 75 दिनों तक जारी रहेगा.