Follow Us:

हिमाचल में कोरोना के 965 नए केस आए सामने, 4 लोगों की गई जान

पी.चंद |

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी के चलते शासन और प्रशासन की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 15.60 फीसदी पहुंच गया है. हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में  बुधवार शाम को कोरोना संक्रमण के 965 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 909 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4,150 लोगों की मौत हो चुकी है. हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर जिले में कोरोना से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

वहीं, हिमाचल में अब तक 3 लाख 2 हजार 179 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 92 हजार 555 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस अभी 5,454 हैं. आंकड़ों के मुताबिक बिलासपुर जिले में- 56, चंबा में- 59, हमीरपुर में- 76, कांगड़ा में- 270, किन्नौर में- 22, कुल्लू में- 37, लाहौल स्पीति में- 5, मंडी- 138, शिमला में- 181, सिरमौर में- 45, सोलन में- 38, ऊना में- 38 मामले सामने आए हैं. आज कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 270 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 5 मामले लाहौल स्पीति जिले में आए हैं.