Follow Us:

हिमाचल की क्रिकेटर ने विदेश में गाड़े झंडे, CM ने दिया DSP बनने का ऑफर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में विकेटकीपर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली हिमाचल की बेटी सुषमा वर्मा को प्रदेश सरकार ने हिमाचल पुलिस में डीएसपी पद का ऑफर दिया है। मंगलवार को दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि सुषमा वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का रोशन किया है। इसके लिए उन्हें डीएसपी के पद की पेशकश की गई है।

बता दें कि सुषमा शिमला से क़रीब सौ किलोमीटर दूर गढ़ेरी गांव की रहने वाली हैं। सुषमा को बचपन से ही खेलों से लगाव था। बेहद कठिन और दुर्गम पहाड़ी इलाक़े में खेल और सुविधाओं का अभाव था। इसके बावजूद सुषमा ने अपने जीवन का लक्ष्य खेल को ही चुना।

2009 में शिमला में हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के ट्रायल में सुषमा ने अपने दमदार और उम्दा खेल से टीम हिमाचल में जगह पाई। इसके बाद 2013 में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सुषमा वर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई।