Follow Us:

हिमाचल की बेटी को मिला ’आर्ट वैली अवार्ड’, पदम भूषण राम वी सुतार ने किया सम्मानित

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश की कलाकार बेटी को प्रतिष्ठित आर्ट वैली अवार्ड से नवाजा गया है। सोलन के छोटे से गांव पलानिया की गीतांजलि वर्मा को नई दिल्ली में मूंगा फाउंडेशन की तरफ से आयोजित आर्ट वैली कंपीटिशन एंड एग्जीबिशन 2017 में ये अवार्ड हासिल किया है। 

गीतांजलि के लिए ये समारोह दोहरी खुशी लेकर आया । गीतांजलि को ये सम्मान विख्यात मूर्तिकार और पदम भूषण व पदमश्री सम्मान हासिल राम वी. सतार ने दिया और सम्मान के तौर पर गीतांजलि को प्रशस्ति पत्र व दस हजार रुपए का नकद ईनाम दिया गया। 

बता दें गीतांजलि ने पिछले साल ही हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से विजुअल आर्ट में एमए की डिग्री हासिल की है। अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए गीतांजलि ने कहा कि ये उनकी राष्ट्रीय स्तर की पहली प्रदर्शनी थी और जीवन की पहली ही प्रदर्शनी में उनकी पेंटिंग अवार्ड के लिए चुनी गई।