Follow Us:

आदेशों के बाद भी DAV कॉलेज ने नहीं ली लाइब्रेरियन की ज्वाइनिंग, भड़के छात्र

समाचार फर्स्ट |

कांगड़ा के जाने माने MCM DAV कॉलेज में लाइब्रेरी असिस्टेंट को ज्वाइनिंग ना देने के मामला अब छात्रों तक पहुंच चुका है। इसी कड़ी में गुरुवार को कॉलेज के तमाम छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और असिस्टेंट को जल्द ज्वाइनिंग देने की मांग उठाई। छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन जल्द इस बारे में सोच-विचार करें, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।

क्या है मामला…

दरअसल, लाइब्रेरियन आशा देवी कॉलेज में वर्ष 2007 से अनुबंध आधार पर अपनी ज्वाइनिंग दे रही थीं। हर साल यह अनुबंध रिन्यू होता रहा और 2011 तक यह प्रक्रिया चलती रही। वह 2011 से लेकर 2017 तक वह नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रही हैं। पर इस बीच उनका अनुबंध रिन्यू नहीं हुआ। 31 दिसंबर 2017 को अचानक प्रबंधन ने स्कूल से रिलीव कर दिया, जबकि उन्होंने रिलीविंग ऑर्डर पर साइन नहीं किये।

इसके बाद वे मामले को प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में लेकर गए। ट्रिब्यूनल ने कॉलेज प्रशासन को 15 दिन के भीतर ज्वाइनिंग लेने की हिदायत दी है, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उनकी ज्वाइनिंग नहीं ली। अब जब छात्रों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।