Follow Us:

नो एंट्री जोन में ‘एंट्री’ करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 20 हजार का चालान

मृत्युंजय पुरी |

देश में महंगाई की मार के बाद अब चालान की मार से भी आम जनता को झुझना पड़ रहा है. बात कर रहे हैं हम हिमाचल प्रदेश की जहां चालान की दरें इतनी बढ़ा दी गई हैं की सड़क पर गाड़ी लेकर जाने से भी अब डर लगने लगा है. टैक्सी चालक हेम राज अपनी सवारियां छोड़ने बैजनाथ से धर्मशाला आया और नो एंट्री पर उसे एंट्री करना महंगा पड़ गया और गाडी का नो एंट्री पर 20 हजार का चालान कट गया.

वहीं, टैक्सी चालक हेम राज का कहना है की उसे इसकी जानकारी नहीं थी ट्रैफिक पुलिस ने सहयोग नहीं दिया और 20 हजार रूपये का चालान कर उनके हाथ में थमा दिया.

धर्मशाला ट्रैफीक इंचार्ज रजिंद्र सिंह ने बताया कि टैक्सी चालक ने नो एंट्री में एंटी की थी जिसके बाद उसका चालान किया गया है. कानून के अनुसार जो फाइन लगाता है वही लगाया गया है. लेकिन इससे ये बात तो साफ है की महंगाई की मार जनता को हर और से घेर रही है.