Follow Us:

ना है इंडोर स्टेडियम, ना तो वाटरप्रूफ टेंट, कैसे होगा योग कार्यक्रम?

बिट्टू सूर्यवंशी |

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानि आज के दिन पूरा देश योगा पर जोर दे रहा है। देश के सभी बड़े-छोटे नेता, अभिनेता और आम जनता भी योग, आसन आदि करके योग दिवस को सेलीब्रेट कर रहे हैं। लेकिन, इसी बीच हिमाचल में एक शहर ऐसा भी है जहां बारिश के चलते योग कार्यक्रम टालने की बात सामने आ रही है।

जी हां, धर्मशाला एक स्मार्ट सिटी और यहां नेताओं का बोलबाला होते हुए भी यहां आज दिन तक कोई ऐसा इंडोर स्टेडियम नहीं बना जिसमें योग दिवस का यह कार्यक्रम करवाया जा सके। वैसे तो कुछ छोटे-मौटे स्टेडियम हैं लेकिन वह इस काबिल नहीं की उनमें योग दिवस का कार्यक्रम करावाया जा सके, क्योंकि कार्यक्रम में हजारों की तादाद में जनता मौजूद रहेगी।

गौरतलब है कि आर्ट ऑफ लीविंग के संयोजक श्रीश्री रविशंकर का ‘इंटरनेशनल योगा डे’ पर धर्मशाला में एक योगा कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम आज यानि बुधवार को धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में होना है, लेकिन बारिश के चलते ग्राउंड में अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं, बाऱिश थमने पर कुछ लोग ग्राउंड में मौजूद भी रहे।

इस मामले में जब ‘समाचार फर्स्ट’ ने आर्ट ऑफ लीविंग के मीडिया संयोजक जीएल वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि योग कार्यक्रम होगा या नहीं इसका कुछ फाइनल नहीं कहा जा सकता। लेकिन, हां यदि बारिश लगातार होती है तो पुलिस ग्राउंड में होने वाला ये कार्यक्रम टल भी सकता है। हालांकि, अभी तक प्रोग्राम टलने की सिर्फ अटकलें हैं लेकिन फाइनल डिसीज़न श्रीश्री रविशंकर पर निर्भर करता है।