Follow Us:

हिमाचल के होटलों में ठहरना हुआ महंगा, 1 हजार से कम रूम रैंट पर भी लगेगा टैक्स

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल के साढ़े तीन हजार होटलों में अब एक हजार रुपए से कम रूम रैंट पर भी जीएसटी लगेगा। यह दर पांच फीसदी होगी। पहले एक हजार रुपए से ऊपर के रूम रैंट पर ही टैक्स लगता था। प्रदेश में कुल साढ़े तीन हजार होटलों में से ढाई हजार ऐसे हैं, जहां एक हजार से कम रूम रैंट का प्रावधान है।

डिप्टी कमिश्रर स्टेट टैक्सेज एंड एक्साइज प्रदीप शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। प्रदीप शर्मा ने बताया कि नए प्रावधानों के तहत यह टैक्स लगेगा। खाद्य वस्तुओं को लेकर प्रदीप शर्मा ने बताया कि बिना पैक्ड खुले में करीब 14 चीजों को खरीदने पर टैक्स नहीं लगेगा। टैक्स उन्हीं वस्तुओं पर लगेगा, जो पैक्ड और लेबल लगाकर बेची जाएंगी। यानी खाने-पीने के ब्रांडेड और पैक वाले सामान जैसे दाल, आटा, चावल, दही और लस्सी जैसे जरूरी सामानों के दामों पर जीएसटी लगेगा।

शर्त यही है कि आप इन्हें खुले में खरीदें। खास बात यह कि अगर इन चीजों की एक यूनिट 25 किलो से ज्यादा है, तो उस पर टैक्स नहीं लगेगा। कुल मिलाकर प्री पैक्ड दाल, गेहूं, राई, ओट्स, मक्का, चावल, आटा, सूजी, बेसन, दही और लस्सी टैक्स वाली वस्तुओं में शामिल है।

ठेके पर दिए जाने वाले सरकारी कार्यों में पहले 12 फीसदी टैक्स लगता था। अब यह दर 18 फीसदी हो गई है। सरकार से जुड़े अन्य उपक्रमों के ठेकों में भी यह दर लागू होगी। जीएसटी की नई दरों से अब सरकारी कार्य महंगे हो जाएंगे।

स्टेट टैक्सेज एंड एक्साइज के डिप्टी कमिश्रर प्रदीप शर्मा ने बताया कि कांगड़ा जिला का उनका इस साल का टारगेट 350 करोड़ है। इसमें अभी तीन माह में 98 करोड़ का आंकड़ा विभाग ने छू लिया है। यह एक अच्छी प्रगति है।

डिप्टी कमिश्रर स्टेट टैक्सेज एंड एक्साइज प्रदीप शर्मा ने बताया कि खुले में 25 किलो तक बिकने वाली चीजें टैक्सेबल होंगी। इससे ऊपर की पैकिंग पर टैक्स नहीं लगेगा। पैक्ड लेबल चीजों पर टैक्स लगेगा

वहीं, डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म विनय धीमान ने बताया कि होटलों में एक हजार कम रूम रैंट पर टैक्स लगने की सूचना मिली है। हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी अभी आनी बाकी है