Follow Us:

पिछले 24 घंटों में हिमाचल में बारिश से पांच मौतें, शिमला और राजगढ़ में हादसे: सीएम

➤ हिमाचल में बारिश से पांच मौतें, शिमला और राजगढ़ में हादसे
➤ पेयजल, सड़क और विद्युत योजनाओं को भारी नुकसान
➤ मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर भेजे गए



हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में पांच मौतें हुई हैं, जिनमें चार शिमला और एक राजगढ़ में दर्ज की गई। इस बार वर्ष 2023 की तुलना में मृतकों का आंकड़ा कम है, लेकिन पेयजल योजनाओं, सड़कों और विद्युत ढांचे को भारी क्षति पहुंची है।

चंबा जिले में सड़क बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर भेजे गए, लेकिन लगातार बारिश ने रेस्क्यू कार्यों में बाधा डाली। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी चार दिनों से चंबा में डटे हुए हैं और उन्होंने सुबह मुख्यमंत्री से सैटेलाइट फोन के जरिए चर्चा की। उन्होंने बताया कि अब भी कई यात्री फंसे हुए हैं और बारिश के कारण मृतकों के शव निकालने में कठिनाई हो रही है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जैसे ही मौसम में राहत मिलेगी, राहत और पुनर्बहाली कार्य तेज़ी से शुरू किए जाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग की और कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करना जरूरी है। इसके लिए वे साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री से बातचीत करेंगे। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह इस आपदा की घड़ी में भी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगा है।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर आपदा की इस घड़ी में भी राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप लगाया और केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग की।मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों के हित में वह विपक्ष के साथ मिलकर केंद्र सरकार के पास जाने को तैयार हैं।