Follow Us:

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी AIIMS में भर्ती, हिमाचल के ये नामी डॉक्टर कर रहे इलाज

समाचार फर्स्ट |

लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का AIIMS में इलाज चल रहा है। 93 वर्षीय वाजपेयी की सेहत का जिम्मा हिमाचल प्रदेश के मशहूर डॉ. रणदीप गुलेरिया के हाथों में है। डॉ. गुलेरिया लंबे समय से वाजपेयी के पर्सनल डॉक्टर भी रहे हैं।

डॉ. गुलेरिया वाजपेयी की सेहत से वाकिफ हैं। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया हिमाचल के रहने वाले हैं। वह पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ हैं और पल्मोनरी मेडिसिन में डीएम करने वाले देश के पहले डॉक्टर हैं। पद्मश्री से नवाजे गए डॉ. रणदीप गुलेरिया को चिकित्सा क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिष्ठित बीसी रॉय सम्मान मिल चुका है।

(आगे की ख़बर के लिए नीचे स्क्रॉल करें…)

हिमाचल से खास लगाव रहा है वाजपेयी का

अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं। यही नहीं, कुल्लू के प्रीणी में वाजपेयी का निजी आवास भी है। वे हर साल कुल्लू में छुट्टियां मनाने आया करते थे। प्रीणी में हर साल उनके जन्मदिवस पर यज्ञ का आयोजन होता है और प्रीणी की जनता वाजपेयी की सेहत के लिए प्रार्थना करती है। अटल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने प्रार्थना की है।