चंबा जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. कई स्थानों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. अभी तक कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. इससे पूर्व सिरमौर, शिमला, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा व अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
क्यों आता है भूकंप…
पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. ये प्लेटें 30 से 50 किलाेमीटर नीचे तक हैं. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है। ये प्लेटें इसी लावे पर तैर रही हैं. ये प्लेटें बेहद धीरे-धीरे घूमती रहती हैं. हर साल 4-5 मिमी अपने स्थान से खिसक जाती हैं. कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूर हो जाती है. ऐसे में कई बार ये आपस में टकरा भी जाती हैं और इनके टकराने से ऊर्जा निकलती है, जिसे भूकंप कहते हैं. भूंकप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय उर्जा निकलती है. इस स्थान पर भूकंप की कंपन ज्यादा होती है.